लखीसराय, सितम्बर 16 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। पचना रोड स्थित निवास भारत माता मंदिर न केवल धार्मिक महत्व का स्थल है, बल्कि इसका सीधा संबंध देश की आजादी की लड़ाई से भी रहा है। बताया जाता है कि इस मंदिर का इतिहास सौ वर्ष से अधिक पुराना है और इसे भारत की स्वतंत्रता संग्राम के दौरान क्रांतिकारियों ने स्थापित किया था। यह मंदिर उस दौर में क्रांतिकारियों के लिए केंद्र स्थल रहा, जहां वे गुप्त बैठकें कर आजादी की रणनीतियां तैयार करते थे। भारत माता की प्रतिमा को इस उद्देश्य से स्थापित किया गया था ताकि लोग एकजुट हों और आजादी की लड़ाई में प्रेरणा प्राप्त करें। स्वतंत्रता संग्राम के दिनों में इस स्थान पर देशभक्ति की अलख जगाई जाती थी। आज भी यह मंदिर लखीसराय की ऐतिहासिक धरोहर और राष्ट्रीय भावना का प्रतीक माना जाता है। मंदिर नया बाजार पचना रोड स्थित बजरंगब...