गंगापार, जुलाई 25 -- कौंधियारा/करछना, हिंस। शुक्रवार की सुबह करछना थाना क्षेत्र के पचदेवरा ओवरब्रिज के पास एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान 35 वर्षीय मुन्ना यादव पुत्र स्व पप्पू यादव के रूप में हुई है, जो करछना तहसील के थरी गांव निवासी थे। स्थानीय लोगों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक शराब का आदी था। ग्रामीणो के मुताबिक लगभग सात वर्ष पूर्व मृतक के पिता पप्पू यादव की भी मौत इसी रेलवे ट्रैक पर ट्रेन से कटकर हो गई थी। बताया जा रहा है कि मुन्ना यादव तीन भाइयों कन्हैया लाल यादव व अमित यादव उर्फ कलेक्टर यादव से बड़े थे। मृतक मुन्ना की मौत की सूचना के बाद से पत्नी अंतिमा देवी व बच्चे लक्ष्मी यादव (12 वर्ष) व बेटा अरुण यादव (08 वर्ष) का रोरोकर बुरा हाल है। परिवार की आर्थिक स्थिति पहले से ही दयनीय मानी जा रही थी। पिता...