गुड़गांव, जुलाई 17 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बुधवार को लोक निर्माण विश्रामगृह में मिलेनियम सिटी के विकास के लिए 188 करोड़ रुपये से अधिक की 13 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने पटौदी विधानसभा क्षेत्र में 55 करोड़ पांच लाख 67 हजार की लागत से बनाए गए पचगांव से फर्रुखनगर वाया जमालपुर डबल लेन मार्ग का उद्घाटन किया गया। अब वाहन चालकों को जाम में नहीं फंसना पड़ेगा और पहले के मुकाबले काफी कम समय लगेगा। बीते काफी समय से रोड निर्माण को लेकर लोग मांग कर थे। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने 13 करोड़ 18 लाख 83 हजार रुपये की लागत से हेलीमंडी, फर्रुखनगर वाया मेहचाना मार्ग के नवीनीकरण का उद्घाटन किया। सोहना विधानसभा क्षेत्र को मिली यह सौगातें मुख्यमंत्री ने सोहना विधानसभा क्षेत्र में आठ करोड़ 23 ला...