भभुआ, जुलाई 29 -- कुड़ारी, आरडी 184 पर ऊंची कूद, लंबी कूद, कबड्डी, दौड़ प्रतियोगिता हुई प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पानेवालों को कमेटी ने किया पुरस्कृत रामपुर, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र में पचइयां पर्व पर कई गांवों में खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। कुड़ारी, आरडी 184 पर ऊंची कूद, लंबी कूद, कबड्डी, दौड़ आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। कुड़ारी के शेखर उपाध्याय ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को कमेटी द्वारा पुरस्कृत कर उनकी हौसला अफजाई की गई। प्रतियोगिता के दौरान विभिन्न गांवों के खेलप्रेमी खेलकूद देखने पहुंचे थे। पचइयां पर्व पर घरों में पुआ, पुड़ी, खीर, सेवई आदि पकवान बनाए गए। नाग देवता को दूध-लावा अर्पित किया गया। पूजा के बाद प्रसाद ग्रहण किया गया। ाबच्चों व युवक-युवतियां ...