गिरडीह, नवम्बर 13 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। हेमंत सोरेन कैबिनेट ने नगर विकास व आवास विभाग के मंत्री सह सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू और गांडेय विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन की पहल पर पचंबा- जमुआ रोड को टू लेन विथ पेव्ड शोल्डर निर्माण के लिए स्वीकृति दे दी है। यह रोड पचंबा से द्वारपहरी होकर जमुआ तक करीब 28.44 किलोमीटर बनेगा। इसपर 133 करोड़, एक लाख 85 हजार 200 रुपए खर्च किए जाएंगे।द्वारपहरी के रास्ते जमुआ पहुंचनेवाला यह सड़क वर्तमान में बेहद जर्जर और खराब हालत में है। ज्यादातर वाहन इस रोड से गुजरने से बचते हैं। कारण कि पचंबा से जमुआ जाने के लिए चितरडीह रास्ता विकल्प है। ज्यादातर लोग इसी रास्ते से आते-जाते हैं। हेमंत कैबिनेट ने द्वारपहरी के रास्ते जमुआ जानेवाले इस बदहाल सड़क की प्रशासनिक स्वीकृति देकर लोगों के चेहरे पर मुस्कान ला दी है। लोग इसके ल...