गिरडीह, अगस्त 14 -- गिरिडीह/पचंबा, हिटी। कोलकाता से विवाहिता का शव पचंबा के गोशाला मोहल्ला पहुंचते ही हंगामा हो गया। विवाहिता 25 वर्षीया रानी कुमारी का गोशाला मोहल्ला में मायके है जबकि उसका ससुराल जमुआ थाना क्षेत्र के मिर्जागंज में है। हालांकि रानी के ससुराल वाले कोलकाता में ही रहते हैं। रानी ने कोलकाता में ही अपनी ससुराल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। बुधवार की सुबह रानी के ससुराल वाले एवं मायके के कुछ लोग कोलकाता से उसका शव लेकर पचंबा गोशाला मोहल्ला पहुंचे। रानी का शव उसके ससुराल वाले अंतिम संस्कार के लिए मिर्जागंज ले जाना था पर रास्ते में मायके होने के कारण थोड़ी देर के लिए शव को गोशाला मोहल्ला में रोका गया। इसी बीच रानी के मायके वालों का गुस्सा उसके ससुराल वालों पर फुट पड़ा और देखते ही देखते हंगामा शुरू हो गया। रानी के ससुराल वाल...