दरभंगा, नवम्बर 8 -- बिरौल। थाना क्षेत्र के पघारी गांव में शुक्रवार की रात बिजली प्रवाहित तार की चपेट में आने से विक्षिप्त युवक की मौत हो गयी। मृतक गांव के ही गणेश साहू का 30 वर्षीय पुत्र कृष्ण मोहन साहू था। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर कागजी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया। इस मामले में पुलिस ने मृतक के पिता गणेश साहू के बयान के आधार पर यूडीसी केस दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। मृतक के पिता के बयान के अनुसार उसका इलाज समस्तीपुर के एक निजी अस्पताल में चल रहा था। शुक्रवार की रात वह अपने घर में पत्नी के साथ मारपीट कर करीब 12 बजे रात में घर से निकला हुआ था। अचानक करीब 1:30 बजे रात में सूचना मिली कि गांव के वार्ड नंबर नौ में पानी टंकी के स्टोर रूम में एक लाश मिली है। वहां पहुं...