समस्तीपुर, जुलाई 30 -- दलसिंहसराय। पगड़ा, वार्ड संख्या दो निवासी अलाउद्दीन के पुत्र मो आबिद की हत्या मामले में नामजद तीन आरोपितों में से दो ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया। कोर्ट में सरेंडर करनेवाले आरोपितों में पगड़ा, वार्ड संख्या 6 निवासी मो. मुमताज के पुत्र मो.शौकत एवं मो. रज्जाक के पुत्र मो सफीक शामिल हैं। मालूम हो कि 30 मई को आबिद की हत्या कर उसका शव गादो वाजिदपुर में एनएच 28 किनारे फेंक दिया था। शव बरामद होने के बाद मृतक के पिता मो. आलउंदीन ने अपने तीन ग्रामीणों को नामजद कर हत्या करने का आरोप लगाया था। डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने बताया कि गिरफ्तारी के लिये की जा रही पुलिस छापेमारी के कारण दवाब में आकर दोनो आरोपियों ने कोर्ट में सरेंडर किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...