हजारीबाग, जुलाई 18 -- केरेडारी, प्रतिनिधि। केरेडारी बीडीओ विवेक कुमार ने शुक्रवार को बिरहोर टोला पगार पहुंचे। आदिम जनजाति बिरहोर परिवार के मूलभूत सुविधाओं की जानकारी ली। बीडीओ ने सभी बिरहोर परिवार का आवास जर्जर पाया गया। बरसात में इनके आवास के छत से पानी टपकता है। जिसके कारण बिरहोरों को रहने में परेशानी होती है। बीडीओ ने शीघ्र आवास मरम्मत करवाने का आश्वासन दिया। साथ ही बिरहोर टोला के वार्ड सदस्य ममता बिरहोरीन, दाना बिरहोर एवं नव प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका गोदावरी देवी, शिक्षक अजय दुबे ने मांग किया कि कोल माइंस के वजह से सड़क से आवागमन बाधित हो जाता है। बिरहोर बच्चों को बाहर एवं बाजार जाने में परेशानी होती है। इसके अलावे सामुदायिक भवन को भी रंग रोगन कराने की मांग किया। मौके पर एमओ रवि राजा,और स्थानीय मुखिया झरीलाल महतो, पंचायत समिति प्रत...