साहिबगंज, अक्टूबर 15 -- राजमहल, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के गुनीहारी पंचायत के मंडई (गदागंज) पगली दुर्गा मंदिर के गेट तोड़ कर अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को सुबह मंदिर के पुजारी सपन अवस्थी रोजाना की तरह पूजा करने जैसे ही मंदिर पहुंचा तो देखा कि मंदिर के मुख्य गेट के पास छोटे गेट और शिव मंदिर के मुख्य गेट का ताला टूटा पड़ा हुआ है और अंदर से सामान गायब है। उन्होंने तुरंत मंदिर कमेटी के सचिव संजीव दे सहित अन्य सदस्यों को दिया सभी तुरंत मंदिर पहुंच कर स्थिति को देखा और तुरंत इसकी सूचना थाना पुलिस को दिया। सूचना मिलते ही एसडीपीओ विमलेश कुमार त्रिपाठी, पुलिस निरीक्षक राजीव रंजन, प्रभारी थाना प्रभारी ओम प्रकाश चौहान,एस आई पवन कुमार आदि दल बल के साथ मौके पर पहुंच कर छानबीन शुरू कर दिया। इ...