जमशेदपुर, जुलाई 7 -- पटमदा: बोड़ाम थाना क्षेत्र अंतर्गत पगदा गांव के टुईलुडांगार टोला में रविवार की रात को लगातार बारिश के कारण अचानक एक कच्चा मकान ढह गया। इससे हजारों की संपत्ति का नुकसान हुआ है। इस संबंध में पगदा निवासी खिरोद चंद्र गोराई ने बताया कि घटना के वक्त गृह स्वामी मनसाराम हांसदा एवं उनकी पत्नी फूलमणि हांसदा घर पर नहीं थे, उन लोग एक शादी समारोह में शामिल होने घर से करीब 8 किमी दूर बाटालुका गांव गए थे। सोमवार को सुबह लौटने पर देखा कि मिट्टी एवं फूस का मकान पूरी तरह से जमींदोज हो चुका है। इस संबंध में मनसाराम हांसदा ने बताया कि भले ही मकान धंसने से घर के अंदर रखे गए अनाज, कपड़े, अलमारी, पलंग एवं नकद राशि समेत करीब 50 हजार की संपत्ति का नुकसान हुआ है लेकिन भगवान की कृपा से वे बच गए। इस घटना के बाद वे बेघर हो गए हैं। उनके पास कोई दू...