वाराणसी, दिसम्बर 12 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। बीएचयू परिसर में गुरुवार को अलग हलचल दिखी। संकायों से दीक्षांत परिधान लेने के लिए स्नातकों की कतारें लगी थीं तो मुख्य समारोह स्थल (स्वतंत्रता भवन) की साज-सज्जा युद्धस्तर पर चल रही थी। दोपहर बाद सभागार 'मधुर मनोहर अतीव सुंदर' की पंक्तियों से गूंज उठा। शिष्ट यात्रा के साथ दीक्षांत समारोह का पूर्वाभ्यास किया गया। रात में कुलपति की तरफ से बीएचयू परिवार को परंपरागत रात्रिभोज भी दिया गया। मुख्य दीक्षांत समारोह शुक्रवार को सुबह 11 बजे आयोजित होगा। इसके बाद संकायों और महाविद्यालयों के उपाधि वितरण समारोह आयोजित किए जाएंगे। पूर्वाभ्यास के दौरान कुलपति प्रो. अजित कुमार चतुर्वेदी भी पूरे समय सभागार में मौजूद रहे। उन्होंने एक-एक बारीकी के बारे में पूछताछ की और जरूरी बदलावों के लिए भी निर्देश दिए। बीएचय...