सासाराम, अप्रैल 22 -- बिक्रमगंज,निज संवाददाता। संझौली प्रखंड की राजकीय मध्य विद्यालय व उच्च माध्यमिक विद्यालय चांदी इंग्लिश में जाने के लिए सड़क तक नहीं है। जिस कारण पतरावल सहित कई गांवों से आने-जाने वाले बच्चों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्हें पगडंडी के सहारे स्कूल जाने पर विवश होना पड़ता है। बरसात होने पर छात्र-छात्राओं को भारी फजीहत उठानी पड़ती है। गर्मी के दिन में सूखी पगडंडी के सहारे किसी तरह स्कूल पहुंच जाते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...