गया, अगस्त 7 -- प्रखंड क्षेत्र के प्राइमरी स्कूल सोनवर्षा के शिक्षक और छात्र आज भी पक्की सड़क की सुविधा से वंचित हैं। गांव से स्कूल तक सड़क नहीं होने के कारण उन्हें कीचड़ भरी पगडंडी से होकर गुजरना पड़ता है। बरसात के दिनों में यह समस्या और गंभीर हो जाती है, जब बच्चे फिसलकर कीचड़ में गिर जाते हैं। प्रधानाध्यापिका वीणा प्रियदर्शिनी और शिक्षक जितेंद्र कुमार ने बताया कि गांव तक तो पक्की सड़क बनी है, लेकिन स्कूल भवन बधार में होने के कारण वहां तक कोई संपर्क पथ नहीं है। इस कारण शिक्षकों और छात्रों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि स्कूल के चारों ओर बरसात के मौसम में जलजमाव और कीचड़ बना रहता है, जिससे शिक्षा में बाधा उत्पन्न हो रही है। ग्रामीणों और शिक्षकों ने स्कूल तक पक्की सड़क निर्माण की मांग प्रशासन से की है।

हिंदी हिन्द...