संतकबीरनगर, जुलाई 23 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के विकास खण्ड हैंसर बाजार की ग्राम पंचायत भैंसाखूंट गांव में सुविधाओं का अभाव बना हुआ है। यहां पर पगडंडी वाले रास्ते, टूटी हुई सड़कें, बजबजाती नालियां गांव की पहचान बन चुकी हैं। गांव में चारों तरफ गंदगी का अंबार लगा हुआ है। गांव की अधिकांश सड़क के किनारे बनी नालियों में गंदा पानी जमा होने से सड़कों पर ही बदबू आ रही है। ग्रामीणों की सुविधा के लिए गांव में पानी के लिए जल जीवन मिशन के तहत जलकल विभाग द्वारा रास्ते को तोड़कर के पाइपलाइन बिछा दी गई लेकिन रास्ते की मरम्मत नहीं कराई गई। जिसके चलते ग्रामीणों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गांव में सड़क के दोनों किनारे बनी नालियों की सफाई काफी दिनों से नहीं हुई है। जिसके चलते गंदा पानी सड़क पर बह रहा है।...