चतरा, नवम्बर 11 -- सिमरिया, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के बानासाड़ी पंचायत के कसियाडीह चंदिया के लोग आज भी पगडंडी के सहारे सफर करते हैं। कसियाडीह से चंदिया तक लगभग 2 किलोमीटर सड़क आज भी पगडंडी है। इस रास्ते से प्रतिदिन सैकड़ों लोग सफर करते हैं। सड़क नहीं बनने के कारण नावाडीह, बाजोबार, कुंभका, तिलरा, मरंगा, इचाबार, कसियाडीह,लोबगा आदि गांव के लोगों को लंबी दुरी का चक्कर लगाना पडता है। सबसे अधिक परेशानी स्कूली बच्चों को होती है। इन्हें पैदल ही दूरी तय करना पड़ता है। स्थानीय लोगों ने बताया कि कसयादी और चंदिया दोनों गांव तक पक्की सड़क पहुंची है। परंतु इसके बीच में आज तक सड़क बना ही नहीं है । लोग गर्मी और जाडा के दिनों में पगडंडी के सहारे आते जाते हैं। जबकि बरसात में काफी फेरा लगाना पड़ता है। जानकार सूत्रों का कहना है कि आर ई ओ चतरा द्वारा इस सड़क का टेंडर क...