चतरा, फरवरी 16 -- पत्थलगड्डा, प्रमोद राणा। प्रखंड क्षेत्र के अति नक्सल प्रभावित पंचायत मेराल के बेलरगड़ा (सिमरातरी) के लोग प्रतिदिन पगडंडी के सहारे प्रखण्ड मुख्यालय सहित पंचायत कार्यालय जाया करते हैं। ज्ञात हो कि आज़ादी के बाद से अब तक बेलरगड़ा जाने के लिए पक्की सड़क नहीं बन पाई है। जिससे राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ख़ासकर वर्षा ऋतु के दिनों में राहगीरों को एवं बच्चों को विद्यालय जाने में काफ़ी परेशानी होती है। गांव के फागू मुंडा, डोंडा मुंडा, सुकराम मुंडा, मंगरा मुंडा, लक्का मुंडा सहित अन्य लोगों ने बताया कि कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधियों से सड़क निर्माण को लेकर गुहार लगाया लेकिन किसी ने आज तक इस ओर ध्यान नहीं दिया। लोगों ने बताया कि कच्ची पगडंडी के सहारे यहां के ग्रामीणों को किसी भी कार्य को लेकर गांव से जब बाहर जाना होत...