बिहारशरीफ, सितम्बर 14 -- पगडंडी और कच्चा मार्ग से ही आने जाने को लोग विवश गोविंदपुर तक नहीं पहुंची विकास की रौशनी बारिश के दिनों में बढ़ जाती है ग्रामीणों की परेशानी विकास नहीं होने के कारण ग्रामीण चुनाव में जता चुके हैं नाराजगी, बावजूद नतीजा शून्य ग्रामीणों में काफी आक्रोश, इस चुनाव में भी करेंगे विरोध फोटो : गोविंदपुर : विकास से कोसों दूर सरेमरा प्रखंड का गोविंदपुर गांव व वहां जाने वाली पगडंडी। सरमेरा, निज संवाददाता। प्रखंड के सुदूर वर्ती उत्तरी सीमा पर प्रखंड मुख्यालय से 15 किलोमीटर उत्तर पश्चिम मलावां पंचायत का गोविंदपुर गांव विकास से कोसों दूर है। यहां तक अब भी विकास की रौशनी नहीं पहुंची है। यह गांव काफी पिछड़ा हुआ है। पगडंडी और कच्चा मार्ग से ही यहां के लोग आने जाने को विवश हैं। बारिश के दिनों में यहां के ग्रामीणों की परेशानी काफी बढ़ ...