मधुबनी, मई 9 -- दोनों देशों के बीच खुली सीमा को सील करने की तैयारी मधवापुर से लौकही तक बनाये गये 10 अतिरिक्त चेक पोस्ट होटल व रेस्टोरेंट में चलाया जा रहा तलाशी अभियान मधुबनी, विधि संवाददाता। ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर भारत की जवाबी कार्रवाई के बाद भारत-नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट है। दोनों देशों के बीच पगडंडियों से लोगों के आने-जाने पर रोक लगा दी गई है। मुख्य मार्गों पर सशस्त्र सीमा बल और जिला पुलिस बल के जवान पैनी नजर रख रहे हैं। दोनों देशों के बीच सीमा सील करने की भी तैयारी है। हालांकि, इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है। निगरानी को पुख्ता करने के लिए जिले की नेपाल से लगती सीमा पर 10 नये चेकपोस्ट बनाये गये हैं। कई अन्य पोस्ट बनाने की तैयारी है। पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने बताया कि जांच के लिए पूर्व से बनाये...