कौशाम्बी, नवम्बर 19 -- 550.015 लाख देय के सापेक्ष 444.584 का हो चुका भुगतान पिछले वर्ष की तुलना में आज की तिथि में दोगुनी पहुंची खरीद फोटो- मंझनपुर, संवाददाता। जिले के 40 धान क्रय केंद्रों पर तीन नवम्बर से शुरू हुई धान खरीद पखवारे भर में पिछले वर्ष की तुलना में दोगुनी हुई है। पिछले वर्ष इस तिथि तक सभी केंद्रों पर महज 1023.32 मीट्रिन टन की ही खरीद की जा चुकी थी। इतना ही नहीं खरीद के सापेक्ष 70 फीसदी से अधिक किसानों की धनराशि का भुगतान भी कर दिया गया है। शासन द्वारा धान खरीद करने के लिए जिले के जिम्मेदारों को इस वर्ष मीट्रिक टन का लक्ष्य दिया गया है। लक्ष्य मिलने के बाद निर्धारित तिथि एक नवम्बर को सभी 40 क्रय केंद्रों को जिला विपणन अधिकारी सुधांशु शेखर चौबे के निर्देशानुसार सक्रिय कर दिया गया था। लेकिन खरीद तीन नवम्बर से प्रारम्भ हो सकी थी।...