प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 28 -- बाबागंज, हिन्दुस्तान संवाद। बहोरिकपुर विद्युत उपकेंद्र से जुड़े कई गांवों की विद्युत केबल चोर काट ले गए। पांच विद्युत पोल भी तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिए थे। जिससे इलाके की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई थी। परेशान लोगों ने विधायक से गुहार लगाई तो शनिवार को केबल खींचा गया, रविवार को विद्युत आपूर्ति शुरू हुई तो लोगों ने राहत की सांस ली। बाबागंज के बहोरिकपुर विद्युत उपकेंद्र से जुड़े ग्राम पंचायत बघवाइत के काम सिंह का पुरवा, राम चेरे, नन्द का पुरवा गांव की विद्युत आपूर्ति के केबल 14 दिसंबर की रात चोर काट ले गए। करीब 20 पोल की केबल काटने के साथ ही पांच विद्युत पोल तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिए। जिससे इलाके की विद्युत पूरी तरह ठप हो गई, लोग अंधेरे में रहने को मजबूर हो गए। विभाग भी सिर्फ एफआईआर दर्ज कराकर हाथ पर हाथ धरे बैठा रह...