कौशाम्बी, जुलाई 16 -- मंझनपुर, संवाददाता। जिले स्तर पर गठित आईजीआरएस सेल की ओर से पखवारे भर में विभिन्न विभागों द्वारा निस्तारित शिकायतों का फीडबैक लिया गया। इस दौरान 38 शिकायतकर्ता निस्तारण से असंतुष्ट मिले। मामले में सम्बंधित 20 अधिकारियों से सेल की ओर से स्पष्टीकरण तलब करते हुए चेतावनी जारी की गई है। आईजीआरएस सेल द्वारा एक से 15 जुलाई के मध्य निस्तारित की गई शिकायतों का फीडबैक लिया गया। इस दौरान 38 शिकायतकर्ता ऐसे पाए गए जो विभागाध्यक्षों द्वारा किए गए निस्तारण से असंतुष्ट दिखे। इसमें उप जिलाधिकारी सिराथू के सात, चायल के दो, डीपीआरओ का एक बीडीओ सरसवां का एक, सिराथू का एक, कड़ा के दो, ईओ मंझनपुर के चार, करारी का एक, अजुहा का एक, चरवा के दो, सरायअकिल के दो, भरवारी के पांच, पूरब पश्चिम शरीरा का एक, सीओ चायल का एक, थानाध्यक्ष मंझनपुर का एक,...