गंगापार, अगस्त 7 -- विद्युत उप केन्द्र जारी अंतर्गत ग्राम पंचायत ललई (रायल्टी) गांव में ट्रांसफॉर्मर जलने से एक पखवाड़े से लाइट नहीं है। यहां का ट्रांसफॉर्मर एक वर्ष में लगभग 35 बार जल चुका है। बार बार ट्रांसफॉर्मर जलने से उपभोक्ताओं में आक्रोश है। उपभोक्ताओं ने इसकी शिकायत सहायक अभियंता विद्युत विभाग प्रयागराज से की है। क्षेत्र के ललई गांव के लाल बहादुर, उमाकांत विश्वकर्मा, संगम लाल सिंह, गुलाबकली, उर्मिला आदिवासी, गीता आदिवासी, राजकुमार, फिरोज, इंद्र लाल गुप्ता, मंगला प्रसाद, सियाराम, अक्षय कुमार बिंद, मुक्ता अहमद सहित दर्जनों उपभोक्ताओं ने आरोप लगाया है कि विद्युत उप केन्द्र जारी के असरवई फीडर के ललई का ट्रांसफॉर्मर पखवाड़े से जला है। शासन द्वारा ट्रांसफॉर्मर 48 घंटे में बदलने का निर्देश है किन्तु यहां इसका असर नहीं है। लाइन मैन की मनम...