शामली, अगस्त 31 -- लव्वादाउदपुर मे बीते 15 अगस्त को शिव मन्दिर मे रहने वाले महंत के आवास से करीब दो लाख की नगदी एवं छह लाख से अधिक के गहनों की चोरी के मामले मे पुलिस पन्द्रह दिनों बाद भी खाली हाथ है। बीते दिवस महंत ने पंचायत का आहृान किया तो पुलिस के हाथ-पैर फूल गए और आनन फानन मे पुलिस ने खोडसमा के एक संदिग्ध युवक को पकड लिया। हालाकि पुलिस संदिग्ध को चोरी की घटना के बाद से टैस करते हुए उसकी गतिविधि पर नजर रखे हुये थी लेकिन जब महंत ने पंचायत का आहृान किया तो पुलिस ने मामले को शांत करने के लिए युवक को पकडा और महंत के सामने खडे करके युवक की पहचान पर बल दिया। लेकिन महंत ने पुलिस को साफ साफ शब्दो मे खरी खोटी सुना दी, कि मैं अपने साथ हुई घटना मे किसी भी निर्दोष को जैल नही भिजवाऊॅगा। इसके बाद गुस्साये महंत व ग्रामीणों ने पंचायत की रूपरेखा पर विच...