गंगापार, दिसम्बर 14 -- पांटून पुल सिरसा के चालू होने में अभी कम से कम पखवाड़े भर का समय लग सकता है। पांटून पुल के निर्माण में सैकड़ों की संख्या में लगने वाले स्लीपर, साइलजिंग जर्जर हो चुकी है, जो पांटून पुल के निर्माण में प्रयुक्त होने पर दुर्घटना का कारण बन सकती है। सामान जर्जर होने की जानकारी पुल के ठेकेदार ने लोक निर्माण विभाग के अभियंताओं को दे रखी है। इस बारे में लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता अभिषेक सिंह ने बताया कि ठेकेदार ने जैसे ही स्लीपर व साइलेजिंग जर्जर होने की जानकारी जेई को दी, उन्होंने मौके पर जेई को भेजकर स्टेार में रखे गए, सामान की जांच करवाई तो पांच सौ स्लीपर व साइलेजिग जर्जर पाए गए सभी की रिपोर्ट बनवा दी है। जल्द ही निर्माण सामग्री गंगाघाट के पास स्थित सिरसा के स्टोर पहुंच जाएगी। सहायक अभियंता ने दावा किया कि निर्माण...