औरंगाबाद, जुलाई 16 -- फोटो- 15 जुलाई एयूआर 26 कैप्शन- दाउदनगर में आयोजित कैंप में शामिल लोग दाउदनगर, संवाद सूत्र। दाउदनगर प्रखंड के उप स्वास्थ्य केंद्र, जिनोरिया में परिवार नियोजन पखवाड़ा के अंतर्गत विशेष जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। सीएचओ केएम सरिता के नेतृत्व में आयोजित इस कैंप में ग्रामीणों को परिवार नियोजन के विभिन्न विकल्पों की जानकारी दी गई और उन्हें नि:शुल्क साधन भी उपलब्ध कराए गए। कार्यक्रम के दौरान कुल 15 महिलाओं को माला-एन, 25 पुरुषों को निरोध तथा 13 महिलाओं को अंतरा इंजेक्शन दिया गया। लाभार्थियों को गर्भनिरोधक साधनों के चयन में मदद के लिए बास्केट ऑफ च्वाइस दिखाया गया, जिससे वे अपनी सुविधा और जरूरत के अनुसार उपाय चुन सकें। एएनएम नीतू कुमारी ने उपस्थित लाभार्थियों को व्यक्तिगत रूप से काउंसलिंग प्रदान की जबकि एएनएम हीरामणि कु...