गाजीपुर, अक्टूबर 1 -- रेवतीपुर। ग्रीन पार्क स्टेडियम में चल रही 62वीं अंतरराज्यीय फुटबॉल प्रतियोगिता के चौथे क्वार्टर फाइनल में पखनपुरा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सोनपा को 3-0 से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। मुकाबले की शुरुआत से ही दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। मैच के 20वें मिनट में पखनपुरा के हिमांशु राय ने पहला गोल कर टीम को बढ़त दिलाई। इसके बाद 27वें और 33वें मिनट में हिमांशु ने दो और गोल कर हैट्रिक पूरी की और टीम को 3-0 की मजबूत बढ़त दिला दी। मध्यांतर तक यही स्कोर रहा। दूसरे हाफ में सोनपा ने वापसी की पूरी कोशिश की, लेकिन पखनपुरा की रक्षापंक्ति अडिग रही और उन्हें गोल करने का कोई मौका नहीं मिला। निर्णायक की भूमिका संतोष पांडे ने निभाई, जबकि कमेंट्री प्रदीप राय बड़े ने की। दर्शकों की भारी भीड़ ने मैच का भरपूर आनंद...