जमुई, नवम्बर 7 -- झाझा, निज प्रतिनिधि प्रखंड क्षेत्र के किसानों की खेत में इस बार धान की अच्छी फसल लगी परंतु पक कर तैयार हो रही फसल में कीट रोग का प्रकोप होने लगा है। जिस कारण फसलों को नुकसान पहुंच रहा है। किसान तैयार फसल को जल्दी काटने की फिराक में हैं। परंतु बड़े पैमाने पर कटनी के लिए मजदूर नहीं मिल रहे है। मजदूरों की कमी से प्रति वर्ष धान की कटनी व दौनी प्रभावित होती है। इस वर्ष ससमय मानसून की वर्षा एवं नहर में पानी के कारण क्षेत्र के किसानों ने अपने अधिकांश खेतों में धान की फसल बुआई की। जो अब लगभग पककर तैयार होने को है। परंतु फसलों की जड़ों में कीट का प्रकोप एवं बालियों में कजरिया रोग लग रहा है, जिससे फसल खराब हो गया है। केशोपुर गांव के किसान प्रमोद सिंह, कारु सिंह कहते हैं कि रोपनी के बाद जब बाली लेकर पकने को हुआ तो अचानक कही- कही पौधा...