अमरोहा, नवम्बर 17 -- गजरौला, संवाददाता। शहर में घूम रहे बंदरों व आवारा कुत्तों के आतंक से लोगों को जल्द ही राहत मिलेगी। नगर पालिका द्वारा बंदरों पकड़वाया जाएगा, साथ ही कुत्तों की नसबंदी कराई जाएगी। इसके लिए पालिका ने टेंडर जारी कर दिया है। 18 नवंबर के बाद टीम बंदरों को पकड़ेगी। शहर में बंदरों व आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है। बंदर रोजाना हमला बोलकर लोगों को घायल कर रहे हैं। स्कूल जाने वाले बच्चे भी बंदरों व कुत्तों के हमले से घायल हो चुके हैं। सबसे ज्यादा बंदरों का आतंक माल गोदाम मार्ग पर है। स्कूली बच्चे बंदरों से बचने के लिए हाथों में डंडे लेकर स्कूल जाते हैं। सड़कों के किनारे खड़े वाहनों में भी बंदर नुकसान करते हैं। बंदरों से निजात पाने के लिए लोग नगर पालिका से लगातार पकड़वाने की मांग कर रहे हैं। बीते वर्ष इसे लेकर मोहल्ले वालों...