देवरिया, फरवरी 22 -- देवरिया, निज संवाददाता। देसही देवरिया विकास खंड के ग्राम पंचायत पकड़ी वीरभद्र में तत्कालीन ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारियों के कार्यकाल में ऑडिट टीम को मिली 1 करोड़ 16 लाख 94 हजार 133 रुपये की वित्तीय अनियमितता के मामले को जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित की है। इसके साथ ही कमेटी को एक सप्ताह के भीतर अपनी रिपोर्ट जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय को देने का निर्देश दिया है। ग्राम पंचायत में तत्कालीन ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सचिवों के कार्यकाल में वर्ष 15-16 से 19-20 की आडिट में 1 करोड़ 16 लाख 94 हजार 133 रुपये की वित्तीय अनियमितता मिली है। इस मामले में 26 दिसम्बर 2022 को जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय से जारी पत्र द्वारा तत्कालीन ग्राम प्रधान ...