महाराजगंज, जून 28 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। निचलौल ब्लॉक के ग्राम पकड़ी भारत खंड में ताजिया के मेले के लिए दुकानें सज गई हैं। यहां ग्रामीणों के सहयोग से विशाल ताजिया का निर्माण किया गया है। मेले में बच्चों के खेलने के लिए झूला और ट्रेन मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेंगे। हजरत इमाम हुसैन के शहादत की याद में मनाए जाने वाले मोहर्रम की तैयारी पकड़ी भारत खंड तेजी से की जा रही है। यहां प्रकार के ताजिया के निर्माण कार्य को लेकर कारीगर अंतिम रूप देने में जुटे हैं। छह जुलाई को रात्रि में तथा 7 जुलाई की दोपहर में ताजिया जुलूस निकाला जाएगा। ताजिया जुलूस निकलने को लेकर युवा उत्साहित नजर आ रहे हैं। वहीं दूर दराज से आकर मेला स्थल पर दुकानदार, झूला, ट्रेन आदि को लगा दिए हैं। ताजिया निर्माण में जुटे इसहाक मंसूरी, सागीर ने बताया कि ताजिया की लंबाई 50 फिट, चौ...