मऊ, सितम्बर 2 -- घोसी। कोतवाली अंतर्गत बोझी क्षेत्र के पकड़ी ताल में घोघा बीनने बिहार से आई महिला की डूबने से मौत हो गई। मंगलवार की सुबह पानी में उसका शव उतराया हुआ मिला। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शिनाख्त कराते हुए शव को कब्जे में लेकर जांच के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के कर्जा थाना अंतर्गत फरनैना गांव की एक दर्जन महिला और पुरुषों की टोली स्थानीय कोतवाली अंतर्गत बोझी क्षेत्र के पकड़ी ताल में घोघा बीनने के लिए आई हुई है। उक्त टोली में शामिल महिला और पुरुष पकड़ी बुजुर्ग स्थित पंचायत भवन में ठहरे हुए हैं और दिन में घोघा बीनने के लिये पकड़ी ताल में जाते हैं। रोज की भांति सोमवार को भी उक्त लोग घोघा बीनने के लिये पकड़ी ताल में गए थे। टोली में शामिल महिला 48 वर्षीय प्रमिला देवी भी गई हुई थी। सोमवार की देर शाम ताल में ...