मुजफ्फरपुर, सितम्बर 10 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। पूर्वी चंपारण के पकड़ीदयाल को मुजफ्फरपुर के मीनापुर को जोड़ने वाली सड़क की चौड़ाई दोगुनी होगी। इसके बीच में एनएच-104 और भारत माला प्रोजेक्ट के हिस्से को छोड़कर शेष जगह सड़क की चौड़ाई फिलहाल करीब पांच मीटर ही है। अब इसे 10 मीटर चौड़ा किया जाएगा। साथ ही सड़क के किनारे नाला का भी निर्माण होगा। इस सड़क से पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर, शिवहर और सीतामढ़ी के लोगों के लिए गोरखपुर और नेपाल तक जाना आसान होगा। इससे व्यापारिक गतिविधियां बढ़ेगी। इसे लेकर पथ निर्माण विभाग ने पूर्वी चंपारण के पथ प्रमंडल ढाका को प्रशासनिक स्वीकृति दी है। पथ प्रमंडल ढाका के कार्यपालक अभियंता अंजनी कुमार ने बताया कि पकडीदयाल-मीनापुर सड़क का चौड़ीकरण व नाला का निर्माण कराया जाएगा। इसपर 11 करोड़ से अधिक की राशि खर्च होगी। इस...