कटिहार, सितम्बर 25 -- फलका, एक संवाददाता। जिले के फलका प्रखंड मुख्यालय से सटे 1993 में स्थापित पकड़िया दुर्गा मंदिर अपनी महत्ता के लिए दूर-दूर तक प्रचलित है।इस दुर्गा मंदिर में वैष्णवी माता दुर्गा है।यहां बली दिए जाने की परंपरा नहीं है।पूजा कमेटी के सदस्यों ने बताया कि करीब तीस वर्ष पूर्व गांव के ही रामेश्वर साह को माता दुर्गा ने स्वप्न दिया कि मैं पकड़िया गांव आना चाहती हूँ।जिसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से मंदिर का निर्माण पहले घास- फूस का कराया गया।बाद में 60 फिट लंबा मंदिर पक्के भवन का अस्तित्व में लाया गया।श्रद्धालुओं का मानना है कि जो भी भक्त सच्चे मन से यहां मुराद मांगते हैं माता उनकी मुरादे अवश्य पूरी करती है।मंदिर के पुजारी ने बताया कि इस मंदिर से लोगों की असीम आस्था इस कदर जुड़ी हुई है कि यहां पहली पूजा के दिन से ही दस दिनों तक दूर-द...