लोहरदगा, जून 10 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा जिले के किस्को थाना पुलिस और सशस्त्र सीमा बल एसएसबी 132 वीं वाहिनी की टीम ने किस्को क्षेत्र अंतर्गत सेमरडीह निवासी लखन महतो के नक्सली पुत्र ललिंद्र महतो उर्फ ललिंद्र यादव को सदर थाना क्षेत्र के नदिया से सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। किस्को थाना प्रभारी सुमन मिंज, एसएसबी के इंस्पेक्टर मनीष चौबे और सब इंस्पेक्टर महिंद्र यादव एवं जवानों ने इस कार्रवाई में योगदान किया। थाना प्रभारी सुमन मिंज ने बताया कि ललिंद्र महतो उर्फ ललिंद्र यादव के विरुद्ध लोहरदगा जिला और लातेहार जिले के विभिन्न थानों में कांड दर्ज हैं। इसके विरूद्ध लातेहार न्यायालय से लाल वारंट जारी किया गया था। ललिंद्र यादव साल 2009 से ही पुलिस की आंखों में धूल झोंककर इधर-उधर भागता फिरता चल रहा था। इस बीच पुलिस अधीक्षक सादिक अनवर ...