फर्रुखाबाद कन्नौज, जून 23 -- कमालगंज। ससुरालियों द्वारा मारपीट व प्रताड़ित किए जाने से परेशान आयशा द्वारा गुरुवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली गई थी। मामले की विवेचना कर रहे दरोगा बलवीर सिंह ने शनिवार रात आरोपी पति हासिम को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की। पत्नी के आत्महत्या करने के दौरान पति द्वारा वीडियो बनाने की जांच करने के लिए पुलिस ने हासिम के मोबाइल को कब्जे में ले लिया। रविवार दोपहर पुलिस ने आरोपी का चालान कर उसे न्यायालय में पेश कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...