मुंगेर, जनवरी 1 -- मुंगेर, निज संवाददाता। कोतवाली थाना की पुलिस ने मंगलवार को मॉडल अस्पताल से गिरफ्तार 2 चोर की निशानदेही पर फरार हुए तीसरे चोर को बुधवार को पूरबसराय से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार पूरबसराय निवासी जितेन्द्र कुमार के साथ मंगलवार को गिरफ्तार सूजल कुमार और गौरव कुमार को बुधवार को जेल भेज दिया गया। कोतवाली थानाध्यक्ष राजीव तिवारी ने बताया कि मॉडल सदर अस्पताल में नल की चोरी करते 02 चोर क्रमश: पूरबसराय निवासी सुजल कुमार एवं शादीपुर निवासी गौरव कुमार को रंगेहाथ चोरी करते पकड़ कर गार्ड ने कोतवाली पुलिस को सुपुर्द किया था। जबकि एक चोर भागने में सफल रहा था। पकड़ाए दोनों चोर की निशानदेही पर पुलिस ने पूरबसराय में छापेमारी कर फरार चोर पूरबसराय निवासी जितेंद्र कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया गया। तीनों चोर को बुधवार को न्यायिक अभिरक्षा में जे...