मुरादाबाद, दिसम्बर 10 -- मुरादाबाद। केजीके कॉलेज के बहुउद्देशीय कक्ष में बुधवार को विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर 'कृत्रिम बुद्धिमत्ता मानवाधिकार के लिए खतरा है' विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता हुई। अतिथि के रूप में केजीके कॉलेज के प्राचार्य प्रो. सुनील चौधरी, मुख्य वक्ता प्रो. जीसी पांडेय, मुख्य अतिथि अपर निदेशक अभियोजन अवधेश पांडेय, विशिष्ट अतिथि संयुक्त निदेशक अभियान चंद्रप्रकाश मणि त्रिपाठी, प्रो. अरुण कुमार गुप्ता व कार्यक्रम संयोजक डॉ. मोहम्मद राशि मौजूद रहे। प्रतियोगिता के पक्ष में एलएलबी पंचम सेमेस्टर के छात्र अंशुल राणा ने प्रथम स्थान और विपक्ष में प्रथम स्थान पर ममता रहीं। निर्णायक मंडल में एमएच कॉलेज के पूर्व प्राचार्य प्रो. सुधीर अरोड़ा, हिंदू कॉलेज की डॉ. आशा दुबे और गोकुलदास कॉलेज की डॉ. प्रेमलता कश्यप रहीं।

हिंदी हिन्दुस्त...