मिर्जापुर, जनवरी 31 -- हलिया, हिंदुस्तान संवाद। क्षेत्र के राजपुर गांव में फसल की घेराबंदी के दौरान दो पक्षों में मारपीट हो गई l दोनों पक्षों की तहरीर पर पुलिस ने सात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई है।राजपुर गांव निवासी प्रथम पक्ष से प्रेम गुर्जर ने तहरीर देकर बताया कि फसल की सुरक्षा के लिए गुरुवार को अपने खेत की घेरा बंदी कर रहा था l इसी दौरान पड़ोसी बलदेव, राजकुमार, अनिल व सुनील गाली देते हुए मारने पीटने लगे l मारपीट में राकेश व महेश के सिर में चोटे आई हैं। हलिया थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। दूसरे पक्ष से सविता ने दिए तहरीर में कहा है कि फसल की घेरा बंदी के दौरान दोनों पक्षों मारपीट में राकेश, महेश, प्रेम गुर्जर लाठी डंडे से मारपीट कर घायल दिया l इस संबंध में थानाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह का कहना है कि दोन...