बाराबंकी, नवम्बर 10 -- बाराबंकी। नवाबगंज तहसील के कमरावां वेटलैंड पर रविवार को पक्षी संरक्षण व वेटलैंड जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में करीब 25 से अधिक वाइल्डलाइफ फोटोग्राफरों ने भी हिस्सा लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर नवीन बनौधा ने की। ग्राम प्रधान पाटमऊ राजकिशोर वर्मा ने झील के निकट सारस संरक्षण केंद्र स्थापना के लिए जमीन उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता डीएफओ के सामने दोहराई। रविवार की सुबह कमरावां वेटलैंड पर ग्रामीणों को अनोखा नजारा देखने को मिला, जब 25 से अधिक वाइल्डलाईफ फोटोग्राफर अपने बड़े कैमरों के साथ झील पर पक्षियों की फोटोग्राफी करते देखे गए। बता दें कि वन विभाग और बाराबंकी की ही महिला उद्यमी सरिता ने साथ मिलकर तथा वेटलैंड संरक्षण के लिए विगत कई वर्षों से कार्य कर रहे नवीन बनौधा के मार्गदर्शन म...