उन्नाव, अगस्त 28 -- नवाबगंज। लखनऊ कानपुर हाइवे पर स्थित चंद्रशेखर आजाद पक्षी विहार में ईको टूरिज्म बनाकर और अधिक विकसित करने के लिए शासन से 2.80 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया गया। जिसकी पहली किश्त 1.60 करोड़ रुपये कार्यदाई संस्था यूपी राज्य पर्यटन विकास निगम को भेजी गई है। कार्य चालू हो गया है। जिसका निरीक्षण करने पहुंचे जिला पर्यटन अधिकारी संतोष सिंह ने बताया कि स्वीकृत बजट में रेनोवेशन कार्य फूड कियोस्क एसीपीएंट लैंड स्केपिंग फसाद लाइट एआर वीआर डोम व साइनेज सहित सात कार्य होंगे। पक्षी विहार को और विकसित कर उसे खूबसूरत बनाने के लिए लैंडस्केपिंग में कृतिम पहाड़ घाटियां मैदान व पठार बनाए जाएंगे। जिसका पर्यटक वास्तविक दुनिया का अनुभव करेंगे। ऑडिटोरियम बनाया जाएगा। जहां देशी विदेशी पक्षियों के बारे में पर्यटकों को जानकारी मिलेगी। रेनोवेशन कार...