पटना, जनवरी 8 -- पक्षी हमें जलवायु परिवर्तन के संभावित नुकसानों के बारे में पहले से चेतावनी दे देते हैं। जलवायु परिवर्तन के विरुद्ध संघर्ष में पक्षियों की यह भूमिका अतिमहत्वपूर्ण है। इस कारण हमें इन पंखधारी प्रहरी प्रजातियों के समक्ष बढ़ते खतरों को समझना चाहिए और गर्म होती दुनिया में जीवित रहने में उन्हें सहायता देना समय की मांग है। गुरुवार को वक्ताओं ने राष्ट्रीय पक्षी दिवस के मौके पर स्कूली बच्चों के लिए फोटोग्राफी, मूर्तिकला और चित्रकला की तीन श्रेणियों में प्रतियोगिता के दौरान ये बातें कही। भारत सरकार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय की जलवायु परिवर्तन से निपटने वाली इकाई ईआईएसीपी के माध्यम से प्रतियोगिता का आयोजन किलकारी बिहार बाल भवन में किया गया। विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए। इस कार्यक्रम में कुल 105 प्रतिभागियों ...