आगरा, नवम्बर 15 -- आगरा विकास मंच द्वारा संचालित पक्षी घर एवं घायल पक्षी चिकित्सालय में पक्षियों का बेहतर इलाज किया जा रहा है। पहले पक्षियों के लिए एक ही आइसोलेशन वार्ड था। अब घायल पक्षियों के बड़े आइसोलेशन वार्ड के साथ अलग-अलग पक्षियों के लिए छोटे-छोटे अलग आइसोलेशन वार्ड बना दिए गए हैं। वर्तमान में इन आइसोलेशन वार्डों में घायल तोता, कौवा, चील, छोटी चिड़ियां और कबूतर उपचार के लिए भर्ती हैं। सभी की समुचित चिकित्सा चल रही है। सर्दियों के चलते अब उनका बेहतर इलाज हो सकेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...