बक्सर, फरवरी 17 -- आकलन गणना में बॉम्बे नेचुरल हिस्ट्री सोसाइटी तकनीकी गोकुल जलाशय में डेढ़ हजार से भी कम दिखे पक्षी बक्सर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। एशियाई मध्य शीतकालीन जल पक्षी गणना कार्यक्रम अंतर्गत समृद्ध जलाशयों में पक्षी गणना की गई। 10 से 14 फरवरी तक की गई पक्षी गणना के दौरान बक्सर के बाजार समिति के निकट सीवेज पौंड, नया भोजपुर के परमानपुर क्षेत्र के कोलियाखाप, गोकुल जलाशय, चौसा के रानी घाट से बियासी पुल यानी जनेश्वर मिश्रा पुल तक गणना की गई। डीएफओ प्रद्युम्न गौरव ने चौसा के रानी घाट से बियासी पुल तक नौका भ्रमण कर जल पक्षियों का अध्ययन किया I खास है कि सीवेज पौंड, कोलियाखाप व नथमलपुर भांगड़ को पहली बार शामिल किया। गणना में बॉम्बे नेचुरल हिस्ट्री सोसाइटी का तकनीकी शामिल है। पक्षीविद् अरविन्द मिश्रा के बताया कि पिछले वर्ष राज्य के 87 जलाशय...