सहरसा, दिसम्बर 18 -- सहरसा, निज प्रतिनिधि। प्रवासी-अप्रवासी पक्षियों और जलीय जीवों के संरक्षण की जानकारी से सोमवार को बर्ड गाइड प्रशिक्षित हुए। वन प्रमंडल सभागार में आयोजित कार्यशाला में वन प्रमंडल पदाधिकारी भरत चिन्तपल्ली और भागलपुर से आए पक्षी विशेषज्ञ मृणाल कौशिक ने पक्षी प्रेमियों को बर्ड गाइड बनने के लिए जरूरी चीजों का प्रशिक्षण दिया। उन्हें यह बताया कि सहरसा जिले का नदी और तटीय इलाका प्रवासी और अप्रवासी पक्षियों का बसेरा है। यहां अच्छी खासी संख्या में कमोबेश हर मौसम में प्रवासी व अप्रवासी पक्षियां बसेरा बनाए रहते हैं। इसके अलावा कोसी नदी में गांगेय डॉल्फिन, कछुए जैसे जलीय जीव संरक्षित होकर रहते हैं। सर्द मौसम में तो अधिक संख्या में प्रवासी पक्षियों का यहां जमावड़ा रहता है। अगर जिले के बेरोजगार युवक युवतियां बर्ड गाइड को अपना रोजगार ब...