अलीगढ़, मई 25 -- फोटो.. पक्षियों को बचाना ही सबसे बड़ा पुण्य कार्य पात्र में दाना डाल कर पक्षियों के पास रखा अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। श्री गंगा सेवा समिति ने रविवार को शांतिवन बगीची सुरेंद्र नगर में पक्षियों के दाने पानी की व्यवस्था के लिए मिट्टी के पात्र की व्यवस्था कर संस्था के सभी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों को जनजागरण द्वारा जागरूक करने का आह्वान किया। संस्था के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र शर्मा भैय्या जी के नेतृत्व कार्यक्रम हुआ। संस्था के संस्थापक किरन कुमार झा ने कहा कि पक्षियों को बचाना मानव जीवन का सबसे बड़ा पुण्य कार्य है। इस भीषण गर्मी में हम सबको जल की जरूरत है वैसे ही पक्षियों का भी ध्यान रखना हम सबका धर्म है। इसी श्रृंखला में महानगर अध्यक्ष अंशुल शर्मा एड. ने कहा कि श्री गंगा सेवा समिति हमें समाज में यह संदेश देना चाहिए कि ...