लातेहार, दिसम्बर 25 -- महुआडांड़ प्रतिनिधि। प्रखंड अंतर्गत साले डैम में दिसंबर माह के अंतिम दिनों में हजारों किलोमीटर दूर से आकर प्रवासी पक्षियों ने डेरा जमाया हुआ है। साथ ही आसमान में विदेशी पक्षियों के झुंड मनमोहक प्रकृति के नजारे को उकेर रहे हैं और डैम में पक्षियों की अटखेलियां मन मोह ले रही है। वहीं इस नजारे को देखने के लिए आसपास के लोग भी आने लगे हैं। इस संबंध में वाइल्ड लाइफ के जानकार ने बताया कि यह पक्षी बार हेडेड गुज है,जो रिकार्ड 28 हजार फीट की ऊंचाई पर उड़ान भर कर एक दिन में 16 हजार किलोमीटर का सफर तय करके तिब्बत, कजाकिस्तान, रूस, मंगोलिया से चिल्का झील जाती है। जो बीच बीच में किसी स्थान पर दस से पंद्रह दिनों के लिए विश्राम करती है। इन्हे महुआडांड़ की आवोहवा पसंद आ रही है,अगर इन्हें तंग न किया जाए तो हर साल आएगी और लौटने के क्रम...