मुरादाबाद, अप्रैल 14 -- [8:01 pm, 14/4/2025] Au Shailendra Kumar Pandey Ji: बोले रामपुर:-दंत चिकित्सक कॉमन इंट्रो:- जिले के दंत चिकित्सक जटिल सरकारी नियमों और अवैध डेंटल क्लीनिकों से परेशान हैं। डिग्री लेकर रजिस्टर्ड क्लीनिक खोलने के बाद भी उनके साथ सरकारी नियमों में पक्षपात के आरोप लग रहे हैं। क्लीनिक की क्षमता से अधिक फीस ली जा रही है। फिर भी लाइसेंस और नवीनीकरण आदि के बार-बार दौड़ाया जाता है। जबकि अवैध डेंटल क्लीनिक धड़ल्ले से बिना रजिस्ट्रेशन और डॉक्टर के चलने के बाद भी कार्रवाई से बच रहे हैं। न तो उनको बायोबेस्ट की चिंता है न लाइसेंस, नवीनीकरण की। इससे पूरे जिले के वैध डेंटल क्लीनिक चलाने वाले दंत चिकित्सक परेशान हैं। हिन्दुस्तान के बोले रामपुर में दंत चिकित्सकों ने अपनी समस्याओं और सुझावों को हमारे साथ में साझा किया। पैरा:- जिले में...