वाराणसी, जुलाई 4 -- वाराणसी। अपर जिला जज (चौदहवें) संध्या श्रीवास्तव की कोर्ट में शुक्रवार को ज्ञानवापी प्रकरण में मुख्तार अंसारी ने पक्षकार बनाने के लिए दायर निगरानी अर्जी पर सुनवाई हुई। कोर्ट में निगरानी अर्जी पर ज्ञानवापी के पुराने मामले के वाद मित्र विजय शंकर रस्तोगी ने बहस पूरी कर ली। अगली सुनवाई 14 जुलाई को होगी। अब अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी की ओर से बहस होनी है। बता दें कि पक्षकार बनाने सबंधित मुख्तार अंसारी की अर्जी दो मई को सिविल जज सीनियर डिविजन फास्ट ट्रैक की अदालत ने खारिज कर दी थी। इस आदेश के खिलाफ मुख्तार अंसारी ने जिला जज की कोर्ट में निगरानी अर्जी दाखिल की गई है। निगरानी अर्जी में कहा गया कि लोअर कोर्ट ने सरसरी तौर से और क्षेत्राधिकार के बाहर जाकर निगरानीकर्ता की अर्जी खारिज कर दी थी। अतिप्राचीन ज्योतिर्लिंग आदिविश्वेश...