संभल, जुलाई 4 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव पगौना में खेत के पक्के ठिए उखाड़ने व कब्जा करने के आरोप में सात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। थाना जुनावई के गांव भौहना नगला निवासी महिला ओमवती पत्नी सतीश चंद्र शर्मा ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि बहजोई के गांव पगौना में जमीन है। उसने अपनी जमीन की ठियाबंदी के लिए एसडीएम कोर्ट में वाद दायर किया था। एसडीएम के आदेश पर राजस्व निरीक्षक ने 18 जनवरी 2025 को खेत में पक्के ठिए लगा दिए। इसके बाद दूसरे पक्ष के लोगों ने पक्के ठिए उखाड़ते हुए खेत जोतकर कब्जा कर लिया। प्रभारी निरीक्षक हरीश कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी रनवीर, मलखान, नरेंद्र, महेश, आनंदी, रजनेश व अजबसिंह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...